ईस्ट बंगाल और चर्चिल ब्रदर्स का मुकाबला गोल रहित ड्रा

ईस्ट बंगाल और चर्चिल ब्रदर्स का मुकाबला गोल रहित ड्रा

कोलकाता : ईस्ट बंगाल ने आईलीग में अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को इस फुटबाल टूर्नामेंट के 17वें दौर में चर्चिल ब्रदर्स से गोल रहित ड्रा खेला।

दोनों टीमों को मैच में काफी अधिक मौके नहीं मिले और दोनों ने ही रक्षात्मक खेल को तरजीह दी।

इस ड्रा से ईस्ट बंगाल के 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं जबकि चर्चिल ब्रदर्स अंतिम स्थान पर चल रहे रंगदाजीद एफसी ने दो अंक आगे हो गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 00:03

comments powered by Disqus