मेमन ने 110 मीटर बाधा दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

मेमन ने 110 मीटर बाधा दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

मेमन ने 110 मीटर बाधा दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड पणजी : केरल के मेमन पाउलोज ने 11वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज यहां 110 मीटर बाधा दौड़ 14.03 सेकेंड में पूरी करके युवा वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। पाउलोज जहां अपना खिताब बचाये रखने में सफल रहे वहीं बंगाल के देबाजरुन मुरूमु ने 14.25 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान पर रहे।

पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड महाराष्ट्र के सबा भगत (14.06 सेकेंड) के नाम पर था। महाराष्ट्र की अंकिता गोसावी ने लड़कियों की 100 मीटर बाधा दौड़ 14.47 सेकेंड में पूरी करके अपना खिताब बरकरार रखा। दिल्ली की शिवांगी रावत दूसरे स्थान पर रही।

मध्यप्रदेश की रेखा ने हैमर थ्रो में 46.30 मीटर की दूरी नापकर नया मीट रिकॉर्ड बनाया। लड़कों के हैमर थ्रो में राजस्थान के प्रदीप कुमार (67.63 मीटर) ने भी नए मीट रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। दिल्ली के नवीन ने लड़कों के 10,000 मीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीता।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 21, 2014, 21:55

comments powered by Disqus