वानखेड़े स्टेडियम में शाहरूख के प्रवेश को लेकर MCA पेसोपेश में

वानखेड़े स्टेडियम में शाहरूख के प्रवेश को लेकर MCA पेसोपेश में

वानखेड़े स्टेडियम में शाहरूख के प्रवेश को लेकर MCA पेसोपेश में मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) एक दुविधा में फंस गया है क्योंकि अगर वह एक जून को आईपीएल फाइनल की मेजबानी करना चाहता है तो उसे वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरूख खान को प्रवेश करने की अनुमति देनी होगी। इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने एमसीए के समक्ष रखी शर्तों में से एक के अनुसार उसे सभी फ्रेंचाइजी मालिकों और अधिकारियों को प्रवेश करने की अनुमति देनी होगी।

बालीवुड सुपरस्टार पर एमसीए परिसर में प्रवेश करने के लिये पांच साल के लिये प्रतिबंधित किया गया था, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम भी शामिल है। दिवंगत विलासराव देशमुख की अध्यक्षता वाली संघ की प्रबंध समिति ने 18 मई 2012 को उन्हें पांच साल के लिये प्रतिबंधित किया था क्योंकि वह अपनी टीम की मुंबई इंडियंस पर मिली जीत के बाद सुरक्षा स्टाफ और क्रिकेट संस्था के अधिकारियों के साथ भिड़ गये थे।

बिस्वाल ने कल एमसीए द्वारा प्राप्त विरोध पत्र का जवाब दिया था, जिसमें कुछ नियम एवं शर्तों की सूची लगायी गयी थी जो पत्र में स्पष्ट रूप से लिखी गयी हैं। कुछ अन्य शर्तों में स्टेडियम में हितों के टकराव वाले विज्ञापन नहीं लगाना, कार पार्किंग का 85 प्रतिशत बीसीसीआई को देना और एमसीए को सीमित संख्या में मान्यता पत्र देना शामिल है।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 14, 2014, 22:50

comments powered by Disqus