Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 17:58
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद के इस ट्वेंटी20 लीग के फाइनल की मेजबानी मुंबई से वापस लेने के फैसले से नाराज मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने अपने आईपीएल मान्यता कार्ड आयोजकों को वापस सौंप दिए हैं।
एमसीए के मीडिया मैनेजर और कोषाध्यक्ष विनोद देशपांडे ने कहा, हमने अपने सभी आईपीएल मान्यता कार्ड सौंप दिए हैं। एमसीए के पदाधिकारियों, प्रबंधन समिति के सदस्यों और टूर्नामेंट से जुड़े वालंटियर्स ने ऐसा किया है क्योंकि बिना कोई उचित कारण दिए फाइनल की मेजबानी हमारे से छीन ली गई है जिससे हम खुश नहीं हैं। कल आईपीएल संचालन परिषद ने टेलीकांफ्रेंस की और आईपीएल सात के एक जून को होने वाले फाइनल की मेजबानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से छीनकर बेंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को देने का फैसला किया।
तीस मई को होने वाले दूसरे क्वालीफायर की मेजबानी हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वानखेड़े स्टेडियम ही करेगा। वानखेड़े पहले ही मुंबई इंडियन्स के तीन घरेलू मैचों की मेजबानी कर चुका है और उसे 23 और 25 मई को दो और मैचों की मेजबानी करनी है। इस बीच मुंबई में क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम को 28 मई को होने वाले एलिमिनेटर की मेजबानी मिली है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 17:58