तिहरा शतक ठोकने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने ब्रेंडन मैकुलम

तिहरा शतक ठोकने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने ब्रेंडन मैकुलम

तिहरा शतक ठोकने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बने ब्रेंडन मैकुलमवेलिंग्टन : ब्रेंडन मैकुलम टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मैक्लम ने भारत के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट मैच में 302 रन बनाए। भारत के साथ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन मैकुलम ने अपने देश की ओर से सबसे बड़ी व्यक्तिगत योग कायम किया। वह तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के 28वें और अपने देश के पहले बल्लेबाज हैं।

न्यूजीलैंड की ओर से इससे पहले किसी बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में तिहरा शतक नहीं लगाया था। इससे पूर्व मार्टिन क्रोव ने कीवियों के लिए 299 रनों की सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेली थी।

विश्व में अब तक 28 ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जो 300 या उससे अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। इनमें वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा एकमात्र ऐसा नाम हैं, जिन्होंने एक पारी में नाबाद 400 रन बनाए हैं। लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में यह कीर्तिमान बनाया था।

टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वालों में भारत का सिर्फ एक बल्लेबाज शामिल है। वीरेंद्र सहवाग के नाम दो तिहरे शतक हैं। सहवाग ने 319 और 309 रनों की पारियां खेली हैं। लारा, क्रिस गेल और सहवाग ने ही दो-दो तिहरे शतक लगाए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 12:44

comments powered by Disqus