Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 14:53
सिडनी : पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग मैकडरमट को आज ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया। मैकडरमट ने मई 2012 में एक साल के सफल कार्यकाल के बाद पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था।
मैकडरमट उस समय वनडे और टी20 टीम के भी गेंदबाजी कोच थे लेकिन उन्होंने कहा था कि अत्यधिक यात्राओं से वह परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। अब उन्हें सिर्फ टेस्ट टीम की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अली दे विंटर सीमित ओवरों के गेंदबाजों के कोच होंगे।
मैकडरमट ने कहा, ‘एशेज से पहले यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं गेंदबाजों को इस चुनौती के लिये तैयार करने पर पूरी मेहनत करूंगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 14:53