बोस्निया ने अभ्यास मैच में मेक्सिको को हराया

बोस्निया ने अभ्यास मैच में मेक्सिको को हराया

शिकागो : फीफा विश्व कप से पहले खेले गए अपने आखिरी अभ्यास मैच में बोस्निया-हर्जेगोविना ने मेक्सिको को 1-0 से हरा दिया। एकमात्र गोल इजेट हाजरोविक ने खेल के 41वें मिनट में किया। मैच के बाद बोस्निया के स्ट्राइकर एडीन जैको ने कहा कि यह हमारे लिए अच्छी जीत थी। मुझे लगता है कि अब हम विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मैच के दौरान मेक्सिको का आक्रमण बेदह ही कमजोर रहा। विश्व कप के लिए ब्राजील रवाना होने से पहले बोस्निया का यह आखिरी अभ्यास मैच था। इससे पहले टीम ने एक और अभ्यास मैच में आईवरी कोस्ट को भी 2-1 से हराया था।

विश्व कप में बोस्निया ग्रुफ-एफ में है। टीम अपने अभियान की शुरुआत अर्जेटीना के खिलाफ 15 जून से करेगी। इसके बाद उसे ईरान और नाइजीरिया से भी भिड़ना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 17:59

comments powered by Disqus