भारत-पाक के बीच होगा टी20 विश्व कप का फाइनल: मियांदाद

भारत-पाक के बीच होगा टी20 विश्व कप का फाइनल: मियांदाद

भारत-पाक के बीच होगा टी20 विश्व कप का फाइनल: मियांदादकराची : पाकिस्तान ने भले ही भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप का पहला मैच गंवा दिया हो लेकिन पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को यकीन है कि मोहम्मद हफीज की टीम फाइनल खेलेगी जहां मुकाबला फिर चिर प्रतिद्वंद्वी से हो सकता है। मियांदाद ने पाकिस्तान की सात विकेट से हार के बाद कहा, खराब बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान को पराजय झेलनी पड़ी लेकिन अभी वह टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है। हमें भारत पाकिस्तान फाइनल देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का प्रारूप ऐसा है कि टीमें एक या दो हार के बाद भी वापसी कर सकती हैं।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान को अभी तीन मैच और खेलने हैं और उसका ग्रुप करीबी है जिसमें से पाकिस्तान, भारत, वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया सभी सेमीफाइनल में प्रवेश की दावेदार हैं। पाकिस्तान को हालांकि बाकी मैचों में बेहतर खेल दिखाना होगा। पूर्व राष्ट्रीय कोच ने कहा कि टीम ने भारत के खिलाफ हाइप वाले मैच में पेशेवर खेल नहीं दिखाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का बखूबी सामना नहीं कर सके। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 12:33

comments powered by Disqus