Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 12:19

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने राष्ट्रीय टीम के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भाग लेने के मद्देनजर अगले महीने होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से हटने का फैसला किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार 32 वर्षीय क्लार्क का इरादा 2015 के विश्व कप और इंग्लैंड में एशेज के बचाव के लिए खुद को तरोताजा रखना है। क्लार्क टेस्ट टीम के अधिकतर सदस्यों के साथ बुधवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो जाएंगे। आस्ट्रेलिया वहां तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 12:19