Last Updated: Friday, March 7, 2014, 20:55

पेरिस : माइकल शुमाकर अब भी कोमा से जागने के चरण में बने हुए हैं। वह लगभग 10 हफ्ते पहले स्की दुर्घटना के बाद कोमा में चले गए थे। शुमाकर की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
सेबिन केहम का यह बयान 13 फरवरी के बाद पहली बार आया है जब इस महान फार्मूला वन ड्राइवर के परिवार ने कहा था कि उनका अब भी मानना है कि वह इस दुर्घटना से उबर जाएंगे।
सेबिन ने कहा, ‘माइकल अब भी जागने के चरण में है। स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। माइकल का इलाज कर रहे डाक्टरों या उसके प्रबंधन की पुष्टि के बिना प्रकाशित किसी भी मेडिकल सूचना को वैध नहीं माना जाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 7, 2014, 20:55