चोटों की समस्या से चिंतित नहीं कप्तान मिसबाह

चोटों की समस्या से चिंतित नहीं कप्तान मिसबाह

मीरपुर : चोटों की समस्या से गत चैम्पियन पाकिस्तान की संभावनाओं को झटका लगता है लेकिन कप्तान मिसबाह उल हक ने आज कहा कि उनकी टीम का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अंतिम मिनटों में हुए बदलाव कल यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप के खिताबी मुकाबले में अधिक अंतर पैदा नहीं करेंगे।

फार्म में चल रहे सीनियर आलराउंडर शाहिद अफरीदी उन चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों में शामिल हैं जो चोटों से परेशान हैं। तीन अन्य खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज शरजील खान और अहमद शहजाद तथा तेज गेंदबाज उमर गुल हैं। मिसबाह हालांकि इसे लेकर चिंतित नहीं हैं।

मिसबाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल वह (अफरीदी) काफी अच्छा खेल रहा है। वह विरोधी टीम और अपनी टीम पर जैसा प्रभाव डाल रहा है उसे देखते हुए उसे खेलना चाहिए। चोटें खेल का हिस्सा होती हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम इसे लेकर सकारात्मक हैं। देखते हैं कल वह कैसा महसूस करता है और हम फिर फैसला करेंगे। फार्म में चल रहा बल्लेबाज हमेशा टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है लेकिन चोटें खेल का हिस्सा हैं। अगर कोई खेलने की स्थिति में नहीं है तो हमें किसी दूसरे को मौका देना होगा तो अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा सके।’

मिसबाह ने कहा, ‘हम किसी भी स्थिति का सामना करने को तैयार हैं और फाइनल के लिए हमारी रणनीति तैयार है। हमने जिस तरह से पिछले दो मैच जीते उससे टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। टीम पूरी तरह आश्वस्त है। हमें उम्मीद है कि हम सकारात्मक और अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। अगर आप अच्छा क्रिकेट खेलोगे तो नतीजे आपके पक्ष में होंगे।’ श्रीलंका के बारे में मिसबाह ने कहा कि वे लसिग मलिंगा को लेकर परेशान नहीं हैं और इस तेज गेंदबाज से निपटने को लेकर तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘सभी को पता है कि वह उनका मुख्य गेंदबाज है। लेकिन हाल में हमने अबु धाबी, दुबई और शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ हुई श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया। पूरी टीम ने मलिंगा का सामना करते हुए रन बनाए। हमने यहां तक कि डेथ ओवरों में मलिंगा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया।’ मिसबाह ने हालांकि स्वीकार किया कि उन्हें अगर बांग्लादेश में श्रीलंका के लगातार सात जीत के क्रम को तोड़ना है तो उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 15:40

comments powered by Disqus