Last Updated: Monday, January 13, 2014, 17:52

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने वर्तमान टीम की बल्लेबाजी की समस्याओं से निजात पाने के लिये कप्तान मिसबाह उल हक को टेस्ट मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी। यूसुफ ने कहा, वह बहुत अच्छी फार्म में चल रहा है और लगातार रन बना रहा है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी क्यों नहीं करना चाहता है। यदि वह ऐसा करता है तो पाकिस्तान के पास मजबूत शुरूआत पाने के अधिक मौके रहेंगे और इससे निचले क्रम के बल्लेबाजों पर से दबाव भी हटेगा। पाकिस्तान दुबई में आज श्रीलंका से दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नौ विकेट से हार गया। यह पिछले 12 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की सातवीं हार है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 17:52