मिसबाह चाहते हैं आस्ट्रेलिया को चुनौती दे पाकिस्तान

मिसबाह चाहते हैं आस्ट्रेलिया को चुनौती दे पाकिस्तान

शारजाह : पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान मिसबाह उल हक ने मंगलवार को अपनी टीम से कहा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली अपनी अगली टेस्ट श्रृंखला में इस एशेज विजयी टीम को चुनौती दें।

पाकिस्तान ने सोमवार को श्रीलंका को तीसरे और अंतिम टेस्ट में यहां 302 रन से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। टीम ने इस दौरान लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के दौरान अब तक सबसे अधिक रन गति से रन बनाए। मिसबाह ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम अपने प्रदर्शन में और सुधार करके आस्ट्रेलिया को चुनौती देगी।

उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया काफी पेशेवर टीम है और उनके खिलाफ जरूरी है कि आप एकाग्र रहें। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि वे काफी योजनाओं के साथ आते है इसलिए मुझे लगता है कि मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी।’(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 18:27

comments powered by Disqus