`वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान होंगे मिसबाह`

`वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान होंगे मिसबाह`

 `वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान होंगे मिसबाह`कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने कहा है कि 2015 विश्व कप में टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ही होंगे हालांकि नव निर्वाचित मुख्य चयनकर्ता मोईन खान ने कप्तानी में बदलाव के संकेत दिये हैं ।

मोईन ने कल यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पीसीबी पदाधिकारियों से कप्तान बदलने पर बात की गई है लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया ।

मोईन के बयान से इन अटकलों की पुष्टि हो गई कि बोर्ड के भीतर एक लॉबी चाहती है कि मिसबाह की जगह शाहिद अफरीदी को कप्तान बनाया जाये । सेठी ने हालांकि इन अटकलों को खारिज किया ।

उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से कहा ,‘ मैं यह ऐलान करना चाहता हूं कि मिसबाह ही विश्व कप में टीम के कप्तान होंगे । मैने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया है । कप्तान नियुक्त करने का अधिकार अध्यक्ष को है और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का काम टीमों का चयन करना है ।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 30, 2014, 10:59

comments powered by Disqus