Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 16:49

कराची : पाकिस्तान के वनडे और टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने अपने खिलाड़ियों को बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप में खिताब की रक्षा के लिये बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है। मिसबाह ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि एशिया कप में चुनौती आसान नहीं होगी।
उन्होंने कहा ,‘हमने हाल ही में वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन यह क्षेत्रीय टूर्नामेंट है और दबाव अलग होगा।’उन्होंने कहा,‘हमें एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के लिये अपने खेल के कई पहलुओं में सुधार करना होगा। उम्मीद है कि उमर गुल और मोहम्मद इरफान भी तब तक फिट हो जायेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 16:49