पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे मिसबाह

पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे मिसबाह

पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे मिसबाह कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिसबाह उल हक को कप्तानी से हटाये जाने की खबरों को खारिज करते हुए साफ तौर पर कहा है कि अपने प्रभावी रिकार्ड के कारण वह इस पद पर बने रहेंगे।

पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने ढाका में पत्रकारों से कहा कि मिसबाह का रिकार्ड बतौर कप्तान दूसरों की तुलना में अच्छा रहा है और वह पद पर बना रहेगा। ऐसी अटकलें हैं कि मौजूदा टीम प्रबंधन शाहिद अफरीदी को वनडे टीम की कप्तानी सौंपे जाने के पक्ष में है। एक सूत्र ने कहा कि ऐसी चर्चा है कि अफरीदी अपने आक्रामक तेवरों के कारण बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

सेठी ने हालांकि मिसबाह का समर्थन करते हुए कहा कि उसने कठिन दौरे में पाकिस्तानी टीम की कमान बखूबी संभाली है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में खिलाड़ियों को एक साल की बजाय छह महीने के केंद्रीय अनुबंध दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम छह महीने के अनुबंध देंगे क्योंकि हम इस दौर में उनके प्रदर्शन की समीक्षा करना चाहते हैं। मौजूदा अनुबंध तैयार हैं और टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले खिलाड़ियों को नये अनुबंध दिए जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 11:54

comments powered by Disqus