Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 18:40

नई दिल्ली : मौजूदा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के जलवे के बीच टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुला मिशेल जानसन को दोहरी खुशी है। पहले तो उन्हें आईपीएल सात में फार्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करनी और दूसरा वह वीरेंद्र सहवाग को व्यक्तिगत तौर पर काफी करीब से जानने में सफल रहे हैं।
जानसन ने आज यहां कहा, ‘‘जब मैं किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ा तो मैं वीरेंद्र सहवाग से मिलने को लेकर बेताब था। वह शानदार व्यक्ति है। मैंने उसके साथ का पूरा लुत्फ उठाया। वह बेहद मजेदार है। वह टीम के साथ घुल मिल जाता है और ट्रेनिंग सत्र के दौरान युवाओं की मदद कर रहा है।’’ जानसन ने आईपीएल सात में अब तक ठीक ठाक प्रदर्शन करते हुए नौ मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और आठ रन प्रति ओवर की गति से रन दिए हैं। इस तेज गेंदबाज को हालांकि खुशी है कि उन्हें आस्ट्रेलिया के अपने साथी मैक्सवेल को गेंदबाजी नहीं करनी पड़ रही।
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘वह फिलहाल जिस तरह की फार्म में है उसे देखते हुए मैं उसे गेंदबाजी नहीं करना चाहता। मैं इसकी जगह डग आउट में बैठना पसंद करूंगा। वह बेजोड़ तरीके से गेंद को मैदान में चारों तरफ हिट कर रहा है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 18:40