मिताली राज ICC T-20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर

मिताली राज ICC T-20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर

मिताली राज ICC T-20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर दुबई : कप्तान मिताली राज आज जारी ताजा आईसीसी महिला क्रिकेट ट्वेंटी-20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजों की सूची में झूलन गोस्वामी 12वें नंबर पर हैं।

भारतीय महिला टीम 25 जनवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली तीन मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला में श्रीलंका से भिड़ेगी। मिताली के अलावा पूनम राउत बल्लेबाजी रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं।

शीर्ष 10 के बाहर हरमनप्रीत कौर 11वें स्थान पर हैं। शीर्ष 20 में कोई और भारतीय खिलाड़ी नहीं है। गेंदबाजों की शीर्ष 20 से बाहर की सूची में एकता बिष्ट 25वें स्थान पर है। दस में से सात महिला टीमें बांग्लादेश में आगामी आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में भाग लेंगी। ये टीमें अगले कुछ दिनों में कई ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगी।

आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से दोहा के कतर में त्रिकोणीय श्रृंखला में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। कुछ टीमों के लिए यह मौका 16 मार्च से छह अप्रैल के बीच बांग्लादेश में खेले जाने वाले विश्व टी-20 की तैयारियों के लिए होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 18:22

comments powered by Disqus