Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 09:32

नई दिल्ली : अनुभवी महिला बल्लेबाज मिताली राज को 19 से 28 जनवरी के बीच विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है। सीरीज में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। इनमें से आधे मैच वीडीसीए स्टेडियम में जबकि आधे एसीए मैदान पर खेले जायेंगे। अभ्यास मैच में श्रीलंकाई टीम से भिड़ने वाली भारत ए टीम की घोषणा भी कर दी गयी जिसमें वेदा कृष्णामूर्ति कप्तानी संभालेंगी।
वनडे टीम इस प्रकार है:-
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), करूणा जैन (विकेटकीपर), अनघा देशपांडे (विकेटकीपर), स्मृति मंधना, पूनम रावत, अमिता शर्मा, स्नेह राणा, वनीता वीआर, झूलन गोस्वामी, निरंजन नागार्जन, शुभलक्ष्मी शर्मा, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव।
ट्वेंटी20 टीम इस प्रकार हैं:-
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), करूणा जैन (विकेटकीपर), स्मृति मंधना, अमिता शर्मा, पूनम रावत, झूलन गोस्वामी, निरंजन नागार्जन, शुभलक्ष्मी शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड, वेदा कृष्णमूर्ति, एकता बिष्ट, सोनिया डबीर, वनीता वीआर, अनघा देशपांडे (विकेटकीपर)।
टीम प्रबंधन:- नेहा कार्णिक (फिजियो), कविता पांड्या (ट्रेनर) और पूर्णिमा राउ (कोच)।
श्रृंखला का कार्यक्रम इस प्रकार है:-
17 जनवरी : भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच 19 जनवरी (पहला वनडे 21 जनवरी) दूसरा वनडे 23 जनवरी (तीसरा वनडे 25 जनवरी) पहला टी20 26 जनवरी (दूसरा टी20 28 जनवरी) तीसरा टी20
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 09:30