मोहाली वनडे: सीरीज में बढ़त के लिए उतरेगी टीम इंडिया । Mohali ODI: Team India is preparing for lead in series

मोहाली वनडे: सीरीज में बढ़त के लिए उतरेगी टीम इंडिया

मोहाली वनडे: सीरीज में बढ़त के लिए उतरेगी टीम इंडिया मोहाली (पंजाब) : जयपुर में धमाकेदार जीत के साथ सात मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के साथ जारी इस श्रृंखला में बढ़त हासिल करने के इरादे से शनिवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर उतरेगी।

आस्ट्रेलिया ने पुणे में जीत हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली के शानदार शतकों और शिखर धवन की 95 रनों की बेमिसाल पारी की बदौलत जयपुर में 43 ओवरों में ही 360 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन निश्चित तौर पर भारत के लिए खुशखबरी है लेकिन गेंदबाजों द्वारा 50 ओवरों में 359 रन लुटाना चिंता की बात है। पुणे में भी भारतीय गेंदबाजों ने 300 से अधिक रन लुटाए थे। यह सम्भवत: घरेलू श्रृंखला में पहला मौका है, जब गेंदबाजों ने दो मौकों पर विपक्षी टीम को 300 से अधिक रन बनाने की आजादी दी है। आस्ट्रेलिया के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने शानदार खेल की बदौलत जयपुर में भारतीय तेज गेंदबाजी की धार को कुंद कर दिया था। 359 रन बनाने के बाद भी मैच गंवाने वाली आस्ट्रेलियाई टीम निश्चित तौर पर अपने गेंदबाजों की नाकामी पर हैरान होगी लेकिन उसकी मंशा मोहाली में वापसी करने की होगी।

एकदिवसीय टीमों की रैंकिंग में भारत अभी पहले क्रम पर है और अगर आस्ट्रेलिया उसे इस पद से हटाना चाहता है तो फिर उसे श्रृंखला के बाकी बचे मैच जीतने होंगे। आईसीसी के मुताबिक 6-1 से जीत हासिल करने की सूरत में ही आस्ट्रेलिया पहले क्रम पर आ सकेगा जबकि भारत को अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए सिर्फ दो जीत की जरूरत है। भारत को मोहाली में भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और विनय कुमार की तिकड़ी और रवींद्र जडेजा तथा रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी पर एक बार फिर भरोसा करना होगा क्योंकि यह श्रृंखला अभी काफी लम्बी चलनी है और ऐसे में गेंदबाजों को बदलने का मतलब होगा कि विषम परिस्थितियों में उनके मनोबल पर कुठाराघात हो सकता है।

बल्लेबाजी भारत के लिए चिंता का विषय नहीं है। कम से कम जयपुर की पारी के बाद तो यह कहा ही जा सकता है लेकिन पुणे में भारतीय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने जिस तरह से विवश नजर आए थे, उसे देखते हुए महेंद्र सिंह धौनी की टीम को सावधान रहकर अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाना होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 17:56

comments powered by Disqus