अपने रन अप को बेहतर करें मोहम्मद शमी: शोएब अख्तर

अपने रन अप को बेहतर करें मोहम्मद शमी: शोएब अख्तर

अपने रन अप को बेहतर करें मोहम्मद शमी: शोएब अख्तरमीरपुर : पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के उभरते तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने रन अप पर काम करने की सलाह दी है क्योंकि उन्हें लगता है कि इस प्रतिभाशाली गेंदबाज में लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने की क्षमता है। अख्तर ने कहा, मैंने जो भी देखा उससे मुझे लगा कि भारत के पास अभी मोहम्मद शमी के रूप में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है। वह प्रतिभाशाली है और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जानी चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी में एक मौलिक कमी है। उसका रन अप बहुत अच्छा नहीं है और उसे बेहतर प्रदर्शन करने के लिये इसमें सुधार करने की जरूरत है।

अख्तर से जब रन अप की समस्या के बारे में विस्तार से बताने के लिये कहा गया, उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि उसका रन अप नपा तुला और लयबद्ध नहीं है। कई बार ऐसा लगता है कि वह क्रीज पर काफी मेहनत कर रहा हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए। एक्शन बहुत सरल होना चाहिए क्योंकि इससे आपको लगातार तेजी मिलती है। शमी के बारे में मेरा मानना है कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकता है लेकिन उसे इन पहुलुओं पर गौर करना होगा। अपने करियर के दौरान चोटों से जूझने के बावजूद अख्तर कभी अपनी तेजी में कमी नहीं लाये। उनकी युवा तेज गेंदबाजों को एक सलाह है। उन्होंने कहा, जो भी जरूरी हो वह करो लेकिन अपनी तेजी कम मत करो। तेज गेंदबाज का मुख्य हथियार तेजी होता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप अच्छी लाइन व लेंथ पर ध्यान नहीं दो लेकिन आपको अपनी तेजी बरकरार रखकर इन विभागों पर काम करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 18:03

comments powered by Disqus