एशिया कप, टी-20 विश्व कप के लिए मोइन खान होंगे पाक टीम के कोच

एशिया कप, टी-20 विश्व कप के लिए मोइन खान होंगे पाक टीम के कोच

एशिया कप, टी-20 विश्व कप के लिए मोइन खान होंगे पाक टीम के कोच कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की प्रबंध समिति ने पूर्व विकेटकीपर मोइन खान को बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप और विश्व टी-20 कप के लिए राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। नए अध्यक्ष नजम सेठी की अगुवाई में प्रबंध समिति की बैठक में पूर्व टेस्ट कप्तान जहीर अब्बास को बोर्ड का मुख्य क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया गया। वह सभी दौरों पर टीम के साथ जाएंगे।

पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने पत्रकारों से कहा कि कोचिंग समिति की सिफारिशों के आधार पर मोइन को मुख्य कोच नियुक्त किया। कोचिंग समिति में जावेद मियांदाद, इंतिखाब आलम और वसीम अकरम शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘कोचिंग समिति ने हमें कुछ विकल्प दिए और हमने पहले विकल्प पर काम किया जो कि मोइन खान थे।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 23:30

comments powered by Disqus