Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 17:33
नई दिल्ली : नागपुर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सीनियर भारोत्तोलक मोनिका देवी को आगामी राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिये 26 मुख्य संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।
कल समाप्त हुए राष्ट्रीय खेलों के दौरान चोटिल होने वाले मोनिका ने 69 किग्रा में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। उन्हें ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल और इंचियोन एशियाई खेलों के लिये संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है। ये खिलाड़ी सात अप्रैल से हिमाचल प्रदेश के शिलारू साई केंद्र में अभ्यास शुरू करेंगे। अगस्त में होने वाले नानजिंग युवा ओलंपिक के लिये दो लड़कियों सहित सात भारोत्तोलकों को संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने पहले मोनिका को राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने से रोक दिया था क्योंकि वह पिछले साल दिसंबर में प्रतियोगिता से इतर डोप परीक्षण के लिये नहीं आयी थी। हालांकि बाद में उन्हें खेलने की अनुमति दे दी गयी। महासंघ के फैसले के खिलाफ मोनिका दिल्ली उच्च न्यायालय चली गयी थी और अदालत ने फैसला दिया था कि यदि वह डोप परीक्षण में पाक साफ आती हैं तो वह राष्ट्रीय खेलों में भाग ले सकती है।
खेलों के शुरू होने से पहले डोप परीक्षण का परिणाम नहीं आया लेकिन मोनिका सहित परीक्षण के लिये उपस्थित नहीं रहने वाले सभी भारोत्तोलकों को खेलने की अनुमति दे दी गयी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 17:33