मंकीगेट प्रकरण से साइमंड का करियर बर्बाद: पोंटिंग

मंकीगेट प्रकरण से साइमंड का करियर बर्बाद: पोंटिंग

सिडनी : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि मंकीगेट प्रकरण के दौरान क्रिकेट आस्ट्रेलिया से सहयोग नहीं मिल पाने के कारण एंड्रयू साइमंड्स का कैरियर समय से पहले खत्म हो गया। पोंटिंग ने कहा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया 2008 के उस मामले में बीसीसीआई जैसे ताकतवर बोर्ड के सामने झुक गया जब भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह पर आरोप लगे थे कि उन्होंने उस विवादित टेस्ट के दौरान साइमंड्स पर नस्लीय टिप्पणी की थी।

पोंटिंग ने नेटवर्क नाइन को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे हर दिन, हर सप्ताह क्रिकेट आस्ट्रेलिया यह कहता था कि इसे खेल से हटाना है और यह हुआ भी। मुझे इसके खिलाफ खड़ा होना पड़ा। मैने पत्र के निर्देशों का पालन किया। मैंने वही किया जिसकी मुझसे अपेक्षा थी। मुझे पता है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया में कई प्रशासक ऐसे हें जो यह नहीं कह सकते।’ उस घटना के बाद हरभजन पर तीन टेस्ट का प्रतिबंध लगा लेकिन बाद में अपील के जरिये बीसीसीआई उसे हटवाने में कामयाब रहा।

पोंटिंग ने कहा कि मंकीगेट प्रकरण के बाद साइमंड्स में काफी बदलाव आया। उन्होंने कहा, ‘वह एंड्रयू साइमंड्स के अंत की शुरूआत थी। उसके बाद उसका करियर ग्राफ गिरता गया। उसे लगने लगा कि वह लोगों पर भरोसा नहीं कर सकता जिन पर उसे भरोसा करना चाहिये।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 16:23

comments powered by Disqus