Last Updated: Saturday, December 21, 2013, 09:03
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वरनान फिलांडर ने कहा कि मोर्ने मोर्कल की चोट से भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनकी टीम को बहुत बड़ा नुकसान हो गया।
मोर्कल के दिन के पहले सत्र में टखना मुड़ जाने से चोट लग गई और अब वह पूरे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं। फिलांडर ने कहा कि मोर्ने को गंवाना बहुत दुखदायी रहा। इसके बाद हमें पता चला कि डेल स्टेन, जैकस कैलिस और मुझे गेंदबाजी का बोझ साझा करना पड़ेगा।
फिलांडर ने पुष्टि की कि मोर्कल अब पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। चेतेश्वर पुजारा के शतक तथा विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से भारत इस टेस्ट में 320 रन की बढत के साथ मजबूत स्थिति में है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 21, 2013, 09:03