Last Updated: Thursday, March 27, 2014, 22:34
मीरपुर : बांग्लादेश के सीनियर तेज गेंदबाज मशरेफी मुर्तजा ने आज कहा कि हांगकांग और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें जिस तरह शिकस्त मिली उसके लिए वे आलोचना के हकदार हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह अच्छा क्रिकेट खेलकर स्थिति बदलने के लिए तैयार हैं। मुर्तजा ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने खिलाड़ियों से बात की और आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के उनके लक्ष्य में मदद करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा, ‘मेरा निजी नजरिया है कि जब कोई टीम लगातार खराब खेलती है जो उसकी आलोचना होती ही है। एक खिलाड़ी के तौर पर हमें यह स्वीकार करना होगा और आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करना होगा।’ मुर्तजा ने कहा, ‘उन्होंने (हसन) हमें फटकार नहीं लगाई बल्कि उन्होंने हमारे साथ चर्चा करने की कोशिश की। उन्होंने हमारी मदद करने की कोशिश की और हम भी टीम को मौजूदा स्थिति से बेहतर स्थिति में पहुंचाने की कोशिश करेंगे।’
आईसीसी विश्व टी20 के बाद बांग्लादेश टीम में आमूलचूल बदलाव के बीसीबी अध्यक्ष के बयान पर मुर्तजा ने कहा, ‘इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। हमने जिस तरह दो मैच गंवाए उसकी उम्मीद नहीं थी। टेस्ट खेलने वाले देश को निश्चित तौर पर हांगकांग से नहीं हारना चाहिए। निश्चित तौर पर इस तरह की बाते हो रही हैं। यह होना ही है। मुझे नहीं लगता कि कोई चाहता कि बांग्लादेश खराब खेले। बांग्लादेश क्रिकेट के शुभचिंतक नहीं चाहते कि ऐसा हो।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 27, 2014, 22:34