हॉकी लीग में हर मैच में एक दर्शक को मोटरबाइक

हॉकी लीग में हर मैच में एक दर्शक को मोटरबाइक

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया लीग के दूसरे सत्र में दर्शकों को मैदान में खींचने के लिये आयोजकों ने हर मैच में एक दर्शक को मोटरबाइक देने का फैसला किया है।

हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने आज बताया, ‘हमारे आयोजक हीरो समूह ने हर मैच में पहले 1000 दर्शकों के लिए लकी ड्रा के आयोजन का फैसला किया है। इसमें भाग्यशाली दर्शक को एक मोटरबाइक दी जाएगी।’ हॉकी इंडिया लीग के मैच दिल्ली, मोहाली, रांची, मुंबई, भुवनेश्वर और लखनऊ में खेले जाएंगे।

लीग के मैचों का साधारण टिकट 100 रूपये और वीआईपी टिकट 200 रूपये का है। सेमीफाइनल के टिकट 200 रूपये के होंगे जबकि फाइनल में टिकट दर 300 रूपये होगी। लीग की विजेता टीम को ढाई करोड़ रूपये पुरस्कार के तौर पर मिलेंगे जबकि उपविजेता को सवा करोड़ रूपये दिये जाएंगे। प्लेयर आफ द टूर्नामेंट को 25 लाख रूपये मिलेंगे जबकि उदीयमान खिलाड़ी को 20 लाख रूपये दिये जाएंगे। सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को 10 लाख रूपये मिलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 21:20

comments powered by Disqus