Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 20:43
मुंबई : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दक्षिण पूर्वी एशिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल मेले ‘बाइक फेस्टिवल आफ इंडिया’ का पहला चरण लांच किया, जिससे मोटरसाइकिल प्रेमियों को एक साथ आने का मंच मिलेगा।
यह महोत्सव बीती रात यहां लांच किया गया, जिसमें देश की 120 मोटरसाइकिल समूहों को एक साथ आने का मौका मिलेगा। ये सभी समूह महोत्सव के अंतर्गत कई स्पर्धाओं से गुजरेंगे। इसका फाइनल इस साल अक्तूबर में ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में आयोजित किया जायेगा।
खुद मोटरसाइकिल प्रेमी धोनी ने कहा कि वह इससे रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ‘बाइकिंग मेरे लिये जुनून है, जिससे मुझे इस शुरूआत का हिस्सा होने में गर्व अनुभव हो रहा है। यह सिर्फ जुनून के लिये ही नहीं बल्कि सुरक्षित मोटरसाइकिल चलाने के लिये भी प्रेरित करता है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 20:26