वनडे क्रिकेट में कप्तान धोनी के 8000 रन पूरे

वनडे क्रिकेट में कप्तान धोनी के 8000 रन पूरे

वनडे क्रिकेट में कप्तान धोनी के 8000 रन पूरेवेलिंग्टन: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। धौनी ने वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में मैट हेनरी की गेंद पर एक रन लेने के साथ यह आंकड़ा छुआ। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के सातवें और विश्व के 26 वें बल्लेबाज हैं।

धौनी भारत के पांचवें ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में आठ हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं। धौनी ने अपने करियर के 243वें मैच में 53.35 के औसत से आठ हजार रनों का आंकड़ा पार किया। आठ हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में धौनी का औसत सबसे बेहतर है।

धौनी इस सूची में शामिल 26 बल्लेबाजों में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 50 से अधिक औसत से 8000 रन बनाए हैं। सबसे अधिक एकदिवसीय रनों का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (18426) के नाम है। धौनी ने अब तक अपने करियर में नौ शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं। वह सात बार शून्य पर भी आउट हुए हैं। अपने करियर के दौरान धौनी 64 बार नाबाद रहे हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 10 बल्लेबाजों ने 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। इनमें सचिन, सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) के रूप में तीन भारतीय शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 13:07

comments powered by Disqus