Last Updated: Friday, March 14, 2014, 21:43

ढाका : भारत ने पिछले पांच महीने में भले ही कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला हो लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का अनुभव उनकी टीम को रविवार से मीरपुर में शुरू हो रहे ट्वेंटी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा।
भारत ने पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अक्तूबर में राजकोट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जबकि यहां विश्व कप में हिस्सा ले रहे अधिकांश देशों ने हाल में टी20 मैच खेले हैं।
भारत में रवानगी से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस किए बिना यहां आए धोनी ने टूर्नामेंट से पूर्व की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमने काफी ट्वेंटी20 मैच खेले हैं। आप कह सकते हैं कि ये टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं थे। टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में काफी टी20 मैच खेले हैं।’ उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश के हालात भारत जैसे ही हैं और इसलिए आईपीएल में खेलने के अनुभव से हमें मदद मिलेगी।’
धोनी ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ 17 मार्च और इंग्लैंड के खिलाफ 19 मार्च को अभ्यास मैच से उनकी टीम को विभिन्न संयोजनों को परखने का मौका मिलेगा। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम दो अभ्यास मैच भी खेलेंगे और हम विभिन्न संयोजनों के साथ टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को परखेंगे। सभी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और हमें मौका मिलेगा कि परख सकें कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है।’
धोनी ने कहा कि टी20 विश्व कप का प्रत्येक मैच अहम होगा और उनके खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट के दौरान सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा, ‘पिछले टी20 विश्व कप में हमने सिर्फ एक मैच गंवाया और फिर भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसलिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और हमें पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ पूर्व चैम्पियन भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 21 मार्च को मीरपुर में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 10 के मैच के साथ करेगा जबकि इसी स्थान पर 23 मार्च को वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 21:43