Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 18:18

कोच्चि : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत के कारण कल से शुरू हो रही वनडे सीरीज में मेहमान टीम को कमजोर आंकना गलत होगा। भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी लेकिन धोनी ने कहा कि यह स्कोरलाइन हासिल करना आसान नहीं होगा और वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, वेस्टइंडीज की टीम काफी अच्छी है। आप कह सकते हैं कि टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गये और यह आसान था, लेकिन ऐसा नहीं था। ऐसे भी हालात थे जिसमें हम दबाव में थे और हमें साझेदारी बनानी पड़ी। यह आसान सीरीज नहीं थी जैसा कि स्कोरबोर्ड बता रहा था। वनडे में अलग टीम है और जहां तक 50-50 ओवरों की बात है तो वे इसमें अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि हम यह नहीं सोचे कि विपक्षी टीम अच्छा खेली या नहीं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ज्यादातर मैच बड़े स्कोर वाले रहे थे। यह पूछने पर कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में इसी तरह के स्कोर देखे जा सकते हैं तो धोनी ने कहा कि इस समय इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।
धोनी ने कहा, यह सब निर्भर करता है कि विकेट कैसा बर्ताव करता है। सीरीज शुरू होने से पहले यह कहना आसान नहीं होगा कि मैच जीतने के लिये अच्छा स्कोर क्या होगा। हम देखेंगे कि विकेट कैसा व्यवहार करता है और फिर हम रणनीति बनायेंगे। अगर यह सपाट पिच होगी तो 260 या 280 रन अच्छा स्कोर हो सकता है। ओस के बारे में भी ध्यान रखना चाहिए, अगर ऐसा होगा तो 230 या 240 का स्कोर आदर्श हो सकता है। धोनी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने अंतिम ओवरों की गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत की है और उम्मीद जतायी कि इसका असर धीरे-धीरे मैदान पर दिखाई देगा।
उन्होंने कहा, आस्ट्रेलिया सीरीज के बाद हमने गेंदबाजों को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का कड़ा अभ्यास करा रहे हैं। लेकिन इसका असर मैदान पर दिखने के लिए थोड़ा और समय चाहिए। लेकिन वे काफी प्रयास कर रहे हैं और हमने इसमें काफी सुधार देखा है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वे जो प्रयास कर रहे हैं, उसका असर दिखाई देगा। धोनी ने कहा कि टीम में किसी भी बल्लेबाज का क्रम स्थाई नहीं है और हालात के मुताबिक इसमें बदलाव किया जा सकता है लेकिन जोर देते हुए कहा कि चौथा स्थान महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा, चौथे नंबर का स्थान ऐसा मंच है जिसमें आप पारी मजबूत करते हो। यह काफी जिम्मेदारी वाला स्थान है। लेकिन कौन चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेगा, इसके लिये आपको इंतजार करना होगा। हम किसी को भी स्थान नहीं देते कि आपको चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। यह सब उपलब्ध ओवरों पर निर्भर करता है
धोनी ने कहा, अगर अच्छी भागीदारी हो रही है तो वे 30 या 32 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, इसलिये हम बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करते हैं। यह सब हालात पर निर्भर करता है। युवराज सिंह की वापसी के बारे में बात करने के बारे में धोनी ने कहा, हालात कठिन होंगे। काफी उमस होगी। इसलिये मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण होगा कि वह टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन के बारे में सोचे बिना अपने खेल का लुत्फ उठाए। यह पूछने पर कि मौजूदा खिलाड़ियों में से अगले विश्व कप के लिये उनके दिमाग में टीम है तो उन्होंने कहा, अभी हमें गेंदबाजों का पूल बनाना होगा। हम यही कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर ने घरेलू स्तर पर काफी अच्छा किया है और उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं और अच्छा काम किया है। लेकिन हमें उन्हें कुछ और मैचों में उन्हें खेलते हुए देखना होगा कि वे कैसी गेंदबाजी करते हैं और फिर हम अंदाजा लग जायेगा कि क्या करने जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 18:18