धोनी ने रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर को किया सलाम

धोनी ने रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर को किया सलाम

धोनी ने रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर को किया सलाम मुंबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज क्रिकेटरों की पूरी जमात को प्रेरित करने के लिये रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर को सलाम किया। धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मैच है। हम ऐसा नजारा कभी दोबारा नहीं देखेंगे। शुक्रिया सचिन, हम सभी को प्रेरित करने के लिये। सिर्फ एक क्रिकेटर के तौर पर ही नहीं बल्कि जिस तरीके से उनका आचरण रहा है , वह हम सभी के आदर्श हैं। धोनी ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम का मुकम्मल प्रदर्शन था।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह टीम का मुकम्मल प्रदर्शन था। बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने विकेट चटकाये। कोलकाता में मोहम्मद शमी ने हमें बढत दिलाई। मनोबल बढाने के लिये इसी तरह का प्रदर्शन चाहिये। वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि भारत ने उन्हें सिखाया कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 16, 2013, 16:25

comments powered by Disqus