मलिंगा और जानसन में किसी एक को रिटेन करेगा मुंबई

मलिंगा और जानसन में किसी एक को रिटेन करेगा मुंबई

मलिंगा और जानसन में किसी एक को रिटेन करेगा मुंबई नई दिल्ली : मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स आईपीएल सात के लिये अपने पांच मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन करने का इच्छुक है लेकिन उसे एशेज के नायक मिशेल जानसन और श्रीलंका के तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा में से किसी एक का चयन करना होगा।

कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के आलराउंडर कीरेन पोलार्ड का तय है कि मुंबई उन्हें रिटेन करेगा। ऐसे में दूसरे विदेशी खिलाड़ी के लिये उसकी पसंद जानसन और मालिंगा में से कोई एक होगा। जानसन की शानदार फार्म और उनके पूरे आईपीएल सत्र के दौरान उपलब्धता इस आस्ट्रेलियाई के पक्ष में जाती है वहीं मालिंगा का मुंबई इंडियन्स की तरफ से पिछला रिकार्ड और भारतीय उपमहाद्वीप की पिचों में उनके अच्छे प्रदर्शन से इस श्रीलंकाई का दावा मजबूत बनता है।

आईपीएल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मिशेल के लिये यह सत्र शानदार रहा। यहां तक कि सचिन तेंदुलकर ने भी संन्यास लेने से पहले कहा था कि यह तेज गेंदबाज एशेज में अंतर पैदा कर सकता है। लेकिन यदि कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाते हैं तो मालिंगा का अनुभव काफी काम आएगा। निश्चित तौर पर जिसे रिटेन नहीं किया जाता है उसे राइट टू मैच कार्ड से लिया जा सकता है। हरभजन सिंह के लिये पिछला आईपीएल सत्र शानदार रहा था और उनको भी रिटेन किया जाना तय है। फ्रेंचाइजी को दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडु में से किसी एक का चयन करना होगा क्योंकि टीम को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज चाहिए। रायुडु ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कार्तिक की विकेटकीपिंग उनसे बेहतर है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 9, 2014, 11:27

comments powered by Disqus