Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 09:57
मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) में 18 अक्टूबर को होने वाले द्विवाषिर्क चुनाव में इसके अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे का आवेदन आवासीय मानदंड आधार पर खारिज कर दिया गया है। एमसीए नियमों के मुताबिक, मुंबई का निवासी ही केवल बोर्ड के प्रशासक मंडल का सदस्य बन सकता है।
एमसीए के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने कहा, मुंडे के मतदाता पंजीयन में उनका पता बीड़ दर्ज है और इसी आधार पर उनका आवेदन खारिज किया गया। वह इस फैसले के खिलाफ 15 अक्तूबर तक अपील कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 09:57