Last Updated: Saturday, November 16, 2013, 20:43

मुंबई : सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के अपने चमकदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा बोलने के साथ शनिवार को अपनी पत्नी अंजलि के साथ रिश्ते को अपने जीवन की ‘सर्वश्रेष्ठ साझेदारी’ करार दिया।
यह महान बल्लेबाज जब अपनी भावनाओं को काबू में रखते हुए अपना विदाई भाषण दे रहा था तब अंजलि भावनाओं के सैलाब में बहकर रो रहीं थी।
भावुक अंजलि की मौजूदगी में तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मेरे जीवन में सबसे खूबसूरत चीज 1990 में हुई जब मैं अंजलि से मिला। मुझे पता था कि डॉक्टर होने के कारण उनके सामने बड़ा करियर है। जब हमारा परिवार बढ़ा तो उसने फैसला किया कि मुझे खेलना जारी रखना चाहिए और वह बच्चों का ख्याल रखेंगी। मैंने जो भी बकवास बात की उसे मेरे साथ झेलने के लिए धन्यवाद। आप मेरे जीवन की सर्वश्रेष्ठ साझेदार हो।’’
तेंदुलकर ने अपने ससुराल वालों को भी धन्यवाद दिया, विशेषकर अंजलि से शादी करने की इजाजत देने के लिए। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे ससुराल पक्ष के लोग। मैं उनके साथ काफी चीजों पर सलाह मशविरा करता हूं। जो सबसे महत्वपूर्ण चीज उन्होंने की वह यह है कि मुझे अंजलि से शादी करने की स्वीकृति दी। इसके लिए धन्यवाद।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 16, 2013, 20:43