Last Updated: Monday, February 10, 2014, 23:20

चेन्नई : रक्षात्मक रवैया अपनाते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया जिसमें उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ आईपीएल सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होना साबित हुआ है।
मुदगल समिति की रिपोर्ट पर संवाददाताओं के सभी सवालों से बचते हुए श्रीनिवासन ने कहा, ‘मैंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी है।’ श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की हैसियत से उसके तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए मीडिया से बात कर रहे थे। इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक है।
इससे पहले श्रीनिवासन ने मयप्पन का बचाव करते हुए उन्हें क्रिकेट प्रेमी करार दिया था। श्रीनिवासन ने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वह अपने सवालों को इंडिया सीमेंट्स के तीसरी तिमाही के नतीजों तक सीमित रखें। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 23:20