BCCI अध्यक्ष पद पर काम करते रहना चाहते हैं श्रीनिवासन

BCCI अध्यक्ष पद पर काम करते रहना चाहते हैं श्रीनिवासन

BCCI अध्यक्ष पद पर काम करते रहना चाहते हैं श्रीनिवासन नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने उन्हें पद से दूर रहने संबंधी उच्चतम न्यायालय के अंतरिम आदेश पर फिर से विचार करने का शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है। श्रीनिवासन ने न्यायालय से अनुरोध किया है कि उन्हें इस साल सितंबर तक अध्यक्ष पद पर काम करने की इजाजत दी जाए।

श्रीनिवासन ने बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में काम करने से रोकने संबंधी शीर्ष अदालत के आदेश के घटनाक्रम का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए दलील दी है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ने उनके खिलाफ ‘अनुचित और अप्रमाणित आरोप’ लगाए हैं।

इस मामले की न्यायालय बुधवार को सुनवाई करेगी। न्यायालय बुधवार को ही श्रीनिवासन और भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बीच हुई बातचीत के आडियो टेप के लिप्यांतर की प्रति उपलब्ध कराने के बीसीसीआई के अनुरोध पर भी विचार करेगा। यह आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने वाली मुद्गल समिति ने इस तथ्य को रिकार्ड किया है।

श्रीनिवासन ने एक हलफनामे में दावा किया है कि आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग के एक आरोपी अपने दामाद गुरूनाथ मयप्पन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही या आपराधिक जांच में उन्होंने कभी भी हस्तक्षेप नहीं किया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आरोपों और शीर्ष अदालत की प्रतिकूल टिप्पणियों का जवाब देते हुए श्रीनिवासन ने कहा है कि उन्होंने कभी भी बोर्ड के अध्यक्ष पद से अलग रहने की कोई पेशकश नहीं की और यह प्रस्ताव तो 27 मार्च को बीसीसीआई ने दिया था। श्रीनिवासन ही चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक इंडिया सीमेन्ट्स के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने निलंबित आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार के इस आरोप का भी जवाब दिया है कि उन्होंने जांच को प्रभावित किया था। संपत कुमार ने ही इस सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग के आरोपों की शुरुआती जांच की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 22:32

comments powered by Disqus