Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 15:59

मेलबर्न : दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने बुल्गारियाई स्टार ग्रिगोर दिमित्रोव की बड़ी चुनौती से पार पाते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनायी जबकि महिलाओं में बेलारूस की दूसरी वरीय विक्टोरिया अजारेंका उलटफेर का शिकार बनी।
पोलैंड की पांचवीं वरीय एग्निस्का राद्वांस्का ने क्वार्टरफाइनल में दो बार की गत चैम्पियन अजारेंका को 6-1 , 5-7 , 6-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस तरह अब तक सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा की हार से महिला वर्ग से तीन शीर्ष वरीय खिलाड़ी आस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गयी हैं।
अजारेंका मेलबर्न पार्क में दो साल से हारी नहीं थीं। रादवांस्का इससे पहले अजारेंका के खिलाफ पिछली सात भिड़ंत में हार चुकी थीं और अब सेमीफाइनल में उनका सामना स्लोवाकिया की 20वीं वरीय डोमिनिका चिबुलकोवा से होगा जिन्होंने रोमानिया की 11वीं वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-3 , 6-0 से पराजित किया।
13 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने तीन घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 22वें वरीय दिमित्रोव को पराजित किया। अब वह रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिये एंडी र्मे और 17 बार के ग्रैंडस्लैच चैम्पियन रोजर फेडरर के बीच आज रात होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।
स्पेन के नडाल ने कहा, ‘मैं तीसरे सेट में सेट प्वाइंट बचाने के बाद भाग्यशाली रहा। वह आसान फोरहैंड चूक गया। आज मेरा दिन था इसलिये मैं खुश हूं। ’ दिमित्रोव ने कहा, ‘मैं थोड़ा टूट गया हूं। मैच गंवाना कठिन था, यह मेरा पहला ग्रैंडस्लैम क्वार्टरफाइनल था। मैं जीत की उम्मीद लेकर ही खेल रहा थ। ’ कल तीन बार के गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को स्टेनिसलास वारविंका ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था और आज फिर नडाल के मुकाबले को देखकर एक उलटफेर की संभावना दिख रही थी।
नडाल को अपने बायें हाथ में बड़े छाले से परेशानी हो रही थी, जिससे उन्होंने सात डबल फाल्ट किये जिसमें दो ब्रेक प्वाइंट पर थी। लेकिन 2009 का आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन मेलबर्न में चौथे सेमीफाइनल और ग्रैंडस्लैम में अपने 22वें सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा। वावरिंका दूसरे सेमीफाइनल में टामस बर्डिच से खेलेंगे।
अजारेंका ने कहा, ‘मैं कल तक ठीक हो जाउंगी। यह हार दुनिया का अंत नहीं है। लेकिन आज जो मैंने किया, उससे मैं खुश नहीं हूं। ’ महिला वर्ग में चीन की लि ना दूसरे सेमीफाइनल में युजनी बुचार्ड से भिड़ेंगी। इससे सुनिश्चित हो गया है कि अब टूर्नामेंट में नयी महिला चैम्पियन होगी। रादवांस्का, चिबुलकोवा, लि ना और बुचार्ड पहले भी मेलबर्न में खिताब नहीं जीती हैं। चिबुलकोवा अपने दूसरे ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 15:59