नागपुर वनडे : सीरीज बराबरी के लिए टीम इंडिया को आज का मैच जीतना होगा

नागपुर वनडे : सीरीज बराबरी के लिए टीम इंडिया को आज का मैच जीतना होगा

नागपुर वनडे : सीरीज बराबरी के लिए टीम इंडिया को आज का मैच जीतना होगानागपुर: नागपुर से 14 किलोमीटर दूर जामथा गांव के करीब स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ के शानदार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें सात मैचों की मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला का छठा मैच खेलेंगी। भारतीय टीम इस श्रृंखला में अब तक खेले गए तीन मैचों में से एक ही मैच जीत सकी है जबकि आस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते हैं। भारत के सामने एकमात्र लक्ष्य इस श्रृंखला में बराबरी करने का है।

रांची और कटक में खेले गए चौथे तथा पांचवें एकदिवसीय मुकाबलों के बारिश में धुलने के बाद अब महेंद्र सिंह धौनी के साथियों के सामने यह श्रृंखला अपने नाम करने के सिर्फ दो मौके बचे हैं। नागपुर में तो वे बराबरी करना चाहेंगे और फिर बेंगलुरू में श्रृंखला कब्जाना चाहेंगे।

भारत को अपने गेंदबाजों पर नकेल कसनी होगी क्योंकि पुणे, मोहाली और जयपुर में वे 300 रनों से अधिक लुटा चुके हैं और रांची में भी आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 295 रन बना लिए थे। ऐसे में बल्लेबाजों पर अनपेक्षित दबाव बन जाता है।

बल्लेबाज वैसे अच्छी लय में हैं लेकिन हर बार जीत के लिए बल्लेबाजों पर ही आश्रित रहने पर खतरा हो सकता है। जयपुर में तो बल्लेबाजों ने शानदार जीत दिलाई थी लेकिन पुणे में वे अच्छा नहीं कर सके थे। मोहाली में बल्लेबाजों ने अच्छा किया तो गेंदबाजों ने काम खराब किया था।

आस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह श्रृंखला अब तक शानदार रही है। उसके हर एक खिलाड़ी का मनोबल सातवें आसमान पर है और ऐसे में भारत के लिए पहले बराबरी और फिर श्रृंखला जीतने का प्रयास काफी मुश्किल हो सकता है।

वैसे भारत के लिए राहत की बात यह है कि यह श्रृंखला हारने की सूरत में भी वह एकदिवसीय टीमों की रैंकिंग में शीर्ष पर बना रहेगा। जीतने की सूरत में तो वह बेहतर रेटिंग अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत करेगा। इस लिहाज से कप्तान या फिर खिलाड़ियों को सोचने की जरूरत नहीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 09:07

comments powered by Disqus