नाथन मैकुलम ने दिलायी न्यूजीलैंड को रोमांचक जीत

नाथन मैकुलम ने दिलायी न्यूजीलैंड को रोमांचक जीत

हम्बनटोटा : नाथन मैकुलम ने आखिरी चार गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 22 रन बटोरकर न्यूजीलैंड को यहां बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका पर 4 विकेट की रोमांचक जीत दिलायी।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमार संगकारा (नाबाद 71) और तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 55) के अर्धशतकों की मदद से जब 23 ओवर में एक विकेट पर 138 रन बनाये तभी बारिश आ गयी और अगले चार घंटे तक खेल नहीं हो पाया। जब खेल शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस की गणना के आधार पर 23 ओवर में 198 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज टाम लैथम ने 68 गेंद पर 86 और ल्यूक रोंची ने 49 रन की आक्रामक पारी खेलकर न्यूजीलैंड की उम्मीदें बरकरार रखी लेकिन फिर भी उसे आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी।

नाथन मैकुलम ने रंगना हेराथ के इस ओवर की आखिरी चार गेंदों पर 22 रन बटोरे जिससे न्यूजीलैंड छह विकेट पर 203 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। मैकुलम ने नौ गेंद पर नाबाद 32 रन बनाये। मैकुलम ने हेराथ की तीसरी गेंद छह रन के लिये भेजी और अगली गेंद पर चौका जमाया। उन्होंने बायें हाथ के इस स्पिनर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का जड़कर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नाथन मैकुलम दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी।

श्रीलंका की तरफ से कुलशेखरा ने 34 रन देकर चार और सचित्रा सेनानायके ने 31 रन देकर दो विकेट लिये। हेराथ ने तीन ओवर में 43 रन लुटाये। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरा और आखिरी मैच 16 नवंबर को डाम्बुला में होगा। उसके बाद पल्लिकेल में 19 और 21 नवंबर को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 13:56

comments powered by Disqus