Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 21:49

नई दिल्ली : दुनिया भर के प्रशंसकों को लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग की अंदरूनी बातें जानने का मौका मिलेगा जब नेशनल ज्योग्राफिक चैनल शुक्रवार से अपनी छह भाग की डाक्यूमेंटरी सीरीज ‘नेट जियो इनसाइड आईपीएल’ का प्रसारण करेगा।
इस डाक्यूमेंटरी सीरीज में शीर्ष क्रिकेटर, आईपीएल का सीनियर प्रबंधन और सेलीब्रिटी टीम मालिक नजर आएंगे जो विशेष साक्षात्कार में आईपीएल के प्रति अपने नजरिए का खुलासा करेंगे।
सीरीज के छह एपिसोड के दौरान जिन मुख्य बिंदुओं को पेश किया जाएगा उसमें स्टेडियम का निर्माण, प्रसारणकर्मियों का लगातार सटीकता के साथ काम करना, टीम प्रबंधन और कप्तानों के बीच संवेदनशील जुड़ाव और खेल के नायकों से मुलाकात शामिल है।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, ‘आईपीएल प्यार, कड़ी मेहनत और टीमवर्क का नतीजा है। हमें खुशी है कि नेट जियो ने इस टूर्नामेंट की इनसाइड स्टोरी बताने का फैसला किया।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर इनसाइड आईपीएल इस बेजोड़ क्रिकेट लीग के प्रत्येक पहलू पर नजर डालेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 19:39