India vs West Indies Live: कानपुर वनडे में जीत के साथ टीम इंडिया ने जीत ली सीरीज भी

India vs West Indies Live: कानपुर वनडे में जीत के साथ टीम इंडिया ने जीत ली सीरीज भी

India vs West Indies Live:  कानपुर वनडे में जीत के साथ टीम इंडिया ने जीत ली सीरीज भीLIVE SCORECARD» I LIVE COMMENTARY»

कानपुर: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार को तीसरे व अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के सामने 264 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीत कर वनडे सीरीज भी 2-1 से जीत लिया। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौका मारकर टीम के जीत दिलाई।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम ने 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। इसमें मार्लेन सैम्युएल्स के 71 और किरन पॉवेल के 70 रन शामिल हैं।

भारत की तरफ से रविचंद्रन आश्विन ने दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद समी, रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली। वेस्टइंडीज की तरफ से सैम्युएल्स और पॉवेल के अलावा डारेन ब्रावो ने 51 और डारेन सैमी ने 37 रन बनाए।

दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने कोच्चि में खेले गए पहले मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी जबकि कैरेबियाई टीम ने विशाखापट्टनम में दो विकेट से जीत हासिल कर श्रृंखला को बराबर किया था। कानपुर में पांच साल बाद कोई मैच खेला जा रहा है। यहां भारत ने अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड को हराया था और उससे पहले पाकिस्तान को पटखनी दी थी। इस मैदान पर भारत 11 में से आठ मैच जीत चुका है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 09:05

comments powered by Disqus