Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 16:51
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनके बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती है। भारत ने अंजिक्य रहाणे के पहले टेस्ट शतक की बदौलत पहली पारी में 246 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।
वाटलिंग ने कहा, यह हमारे लिये आदर्श दिन नहीं था। हमने खुद को ऐसे हालात में ला दिया है। अगर हमने एक या दो विकेट और हासिल कर लिये होते तो हम 100 या 150 रन से ही पिछड़ रहे होते। उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, निश्चित रूप से यह निराशाजनक था, लेकिन अभी भी हमारे पास तीन दिन हैं। पिच बल्लेबाजी के लिये काफी बेहतर दिख रही है।
वाटलिंग ने कहा, इसका श्रेय उनके बल्लेबाजों को जाना चाहिए। शिखर धवन निश्चित रूप से शीर्ष क्रम में अच्छा खेले और उन्होंने टीम को अच्छी शुरूआत करायी। अंजिक्य रहाणे का शतक सचमुच अच्छा था। वह काफी अच्छा खेला। फिर महेंद्र सिंह धोनी के जवाबी हमले ने हमें नुकसान पहुंचाया और उस भागीदारी ने उनके लिये दिन अच्छा कर दिया। अगर हमने वहां एक विकेट चटका लिया होता तो हम दौड़ में हो सकते थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 16:51