MCC मैच से पहले दो महीने का अभ्यास जरूरी : सचिन

MCC मैच से पहले दो महीने का अभ्यास जरूरी : सचिन

MCC मैच से पहले दो महीने का अभ्यास जरूरी : सचिनदुबई : सचिन तेंदुलकर ने हमेशा अपनी प्रतिबद्धता की ऊंची मिसाल पेश की है और संन्यास लेने के बावजूद वह प्रदर्शनी क्रिकेट मैच को भी हल्के में नहीं ले रहे। तेंदुलकर पांच जुलाई को शेन वार्न की शेष विश्व टीम के खिलाफ लार्ड्स पर एमसीसी टीम की कमान संभालेंगे और इस 41 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वह इस मैच की तैयारी के बारे में सोच रहे हैं।

सनराइसर्ज हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के आईपीएल मैच के दौरान रवि शास्त्री के सवालों के जवाब देते हुए तेंदुलकर ने कहा, ‘उस मैच की तैयारी के लिए मुझे कम से कम दो महीने के अभ्यास की जरूरत पड़ेगी। मुझे पता करना होगा कि मेरे बल्ले का मध्य भाग कहां है।’

शास्त्री ने पूछा कि क्या डग आउट से मैच देखते हुए वह एक बार फिर मैदान पर उतरने को बेताब हैं, तेंदुलकर ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं।’ तेंदुलकर ने हालांकि कहा कि मुंबई के बल्लेबाजों को और अधिक प्रतिबद्धता के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है क्योंकि इससे डग आउट में बैठे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 1, 2014, 17:40

comments powered by Disqus