नीना ने राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

नीना ने राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

नीना ने राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
पणजी : केरल की पैदल चाल की एथलीट के टी नीना ने 11वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज यहां लड़कियों की 5000 मीटर पैदल में अपने खिताब का बचाव करने के साथ ही अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया। नीना ने 24 मिनट 11.70 सेकेंड का समय निकाला तथा पिछले साल यूक्रेन के डोनेस्क में विश्व युवा चैंपियनशिप के दौरान बनाये गये अपने 24 मिनट 42.18 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा। चैंपियनशिप के तीसरे और आखिरी दिन दो मीट रिकार्ड भी बने।

उत्तर प्रदेश की लंबी दूरी की धाविका नंदिनी गुप्ता ने लड़कियों की 2000 मीटर स्टीपल चेज सात मिनट 35.71 सेकेंड में पूरी करके नया रिकॉर्ड बनाया जबकि हरियाणा के लड़कों ने मेडले रिले में एक मिनट 57.42 सेकेंड का समय लेकर अपने ही राज्य के पिछले रिकॉर्ड को भंग किया।

केरल 198 अंकों के साथ ओवरआल चैंपियन बना जबकि उत्तर प्रदेश 115.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। केरल ने 151 अंकों के साथ लड़कियों के वर्ग का खिताब भी जीता जबकि तमिलनाडु 65 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। लड़कों के वर्ग का खिताब उत्तर प्रदेश (88.5 अंक) ने जीता जबकि हरियाणा 77 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। केरल की बाधा दौड़ की एथलीट मेमन पाउलोज और महाराष्ट्र के अंकिता गोसावी को क्रमश: लड़कों और लड़कियों के वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 21:42

comments powered by Disqus