भारत जीते जूनियर विश्व कप, लेकिन आसान नहीं : नेग्रे

भारत जीते जूनियर विश्व कप, लेकिन आसान नहीं : नेग्रे

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष लिएंड्रो नेग्रे चाहते हैं कि भारत आगामी जूनियर विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करे लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कर पाना मेजबान टीम के लिए आसान नहीं होगा। नेग्रे ने कहा कि यह टूर्नामेंट युवा हाकी खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का अच्छा मौका है।

उन्होंने कहा, ‘यदि भारत टूर्नामेंट जीतता है तो उसका प्रभाव जबर्दस्त होगा लेकिन इसमें इतनी अच्छी टीमें भाग ले रही हैं कि कयास लगाना मुश्किल है कि कौन जीतेगा।’ भारतीय खिलाड़ियों के बारे में उन्होंने कहा, ‘भारत जूनियर स्तर पर हमेशा मजबूत टीम रही है लेकिन जूनियर से सीनियर स्तर पर खेलना आसान नहीं है। यह हर टीम के साथ होता है। यह जरूरी है कि जूनियर विश्व कप में हॉकी प्रेमी टीम की हौसला अफजाई करें। भारतीय हाकी का भविष्य उज्जवल नजर आता है।’

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मैं फिर भारत आने को बेकरार हूं। मुझे भारत बहुत पसंद है। भारत में हाकी के टूर्नामेंट खास होते हैं और घरेलू टीम के मैचों के दौरान माहौल जबर्दस्त रहता है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 15:07

comments powered by Disqus