Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 19:06
नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने आज उन आठ राष्ट्रीय खेल महासंघों को नई समय सीमा जारी की है जिन्होंने अभी तक खेल संहिता के अनुरूप अपने संविधान में संशोधन नहीं किया है। मंत्रालय ने इन महासंघों से 31 दिसंबर 2013 तक जरूरी दस्तावेज सौंपने को कहा है, ऐसा नहीं करने पर सरकारी मान्यता प्रभावित हो सकती है।
मंत्रालय ने जिन आठ महासंघों को पत्र जारी किया है, उसमें कुश्ती, नौकायान, हैंडबाल, वुशु, तलवारबाजी, रस्सीकूद, कराटे डू और ‘गूंगा बहरा’ महासंघ शामिल हैं। अभी तक मान्यता प्राप्त 53 राष्ट्रीय खेल महासंघों में से 45 ने अपने संविधान में उम्र और कार्यकाल संबंधी नियमों के अनुसार संशोधन कर लिया है। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘जरूरी दस्तावेज नहीं जमा कराने पर 2014 के लिए इन महासंघों को मान्यता नहीं दी जाएगी और उसे सरकारी मदद भी नहीं मिलेगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 19:06