आईपीएल में इस साल नए चेहरों ने भी मचाई धूम

आईपीएल में इस साल नए चेहरों ने भी मचाई धूम

नई दिल्ली : फटाफट क्रिकेट प्रारूप के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण का समापन कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के साथ हो गया। इस आईपीएल की सबसे खास बात यह रही कि इसमें नामी क्रिकेट खिलाड़ियों से अलग युवा और नये क्रिकेटरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आईए बात करते हैं कुछ ऐसे ही खिलड़ियों के बारे में जिन पर क्रिकेट प्रेमियों के अलावा अब चयनकर्ताओं की भी नजर टिकी होगी।

अक्षर पटेल (किंग्स इलेवन पंजाब)- गुजरात के रहने वाले और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अपना पहला आईपीएल सीजन खेलने वाले 20 वर्षीय पटेल ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। एक ऐसा टूनामेंट जिसमें बल्लेबाज हर गेंद को सीमारेखा से पार भेजने की कोशिश में लगा रहता है उस स्थिति में 6.48 की औसत से गेंदबाजी करना वाकई तारीफ के काबिल है। अक्षर पटेल ने यह साबित किया की बेहद दबाव के क्षण में भी वह बल्लेबाजों को बांध कर रखने का माद्दा रखते हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान अक्षर के फ्लैट गेंदो का तोड़ निकालने में बल्लेबाज नाकाम रहे।

संदीप शर्मा (किंग्स इलेवन पंजाब)- आईपीएल के पिछले संस्करण में केवल चार मैच खेलने वाले संदीप इस बार सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की शीर्ष दस की लिस्ट में शामिल हो गए। उन्होंने 21 विकेट निकाले। हालांकि संदीप के पास गति नहीं है लेकिन फिर भी नई गेंद का नियंत्रण के साथ इस्तेमाल उन्हें अलग श्रेणी में खड़ा करता है। किंग्स इलेवन के कप्तान जॉर्ज बेली भी संदीप की तारीफ कर चुके हैं। जॉर्ज के अनुसार संदीप बेहद युवा खिलाड़ी है लेकिन इसके बावजूद वह जानते हैं कि उन्हें किस प्रकार की फील्ड सजावट चाहिए और इसे बताने में भी वह कभी संकोच नहीं करते। हालांकि पहले क्वालिफायर और फाइनल जैसे अहम मुकाबले में उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई जो सबके लिए आश्चर्य का विषय रही।

मनन वोहरा (किंग्स इलेवन पंजाब)- इस संस्करण के लिए मनन को किंग्स इलेवन ने रिटेन करने का फैसला किया था। आईपीएल-7 के पहले नौ मैचों के दौरान बाहर बैठने वाले मनन ने बाद में मिले मौकों को भुनाकर यह बता दिया की टी-20 प्रारूप के वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आखिरी पांच पारियों में उन्होंने 150. 38 के स्ट्राइक रेट से 29 बाउंड्री लगाए।

करुण नायर (राजस्थान रॉयल्स)- कर्नाटक के करुण नायर का यह पहला आईपीएल सीजन था। नायर ने 142. 24 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। उनकी पारियों की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने परंपरागत शाट्स के जरिए ये रन जुटाए।

यजुवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- हरियाण के 23 वर्षीय चहल आईपीएल के केवल एक मैच के अनुभव के साथ इस संस्करण में उतरे थे। उन्होंने अपनी गुगली, फ्लैट गेंदबाजी और विशेषकर स्टॉक लेगब्रेक से कई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया। इस सीजन की सबसे अच्छी बल्लेबाजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सामने भी यजुवेंद्र बेहद सफल साबित हुए। ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाजों को उन्होंने अपना शिकार बनाया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 22:32

comments powered by Disqus