खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए खेल नीति जारी होगी

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए खेल नीति जारी होगी

नई दिल्ली : रामलीला में कल यहां होने वाले ‘खेल संसद’ कार्यक्रम में देश भर से 20 राज्यों से करीब दस हजार खिलाड़ी और प्रशिक्षक भाग लेंगे तथा एक खेल नीति का मसौदा तैयार करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि खेल नीति पर अपने विचार रखने के लिये अनेक विश्व स्तर के खिलाड़ी आ रहे है। इस ‘खेल संसद’ में भाग लेने वालों में ओलम्पिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित अनके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं।

अग्रवाल ने बताया कि खेल नीति से समस्त भारत के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और जो सुविधाए उन्हें अपना खेल बेहतर बनाने के लिये चाहिये उन्हें दी जाएगीं। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 20:56

comments powered by Disqus