Last Updated: Friday, March 14, 2014, 20:05

मुंबई : पिछले साल संन्यास लेने वाले स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के चेहरे और उनके टेस्ट मैचों की संख्या (200) को चित्रित करने वाले चांदी के सिक्के आज यहां जारी किए गए।
इन सिक्कों को वालमार्ट गोल्ड एंड ज्वेल्स ने डायमंड इंडिया के सहयोग से तैयार किया है। तेंदुलकर ने अपने 24 साल के टेस्ट करियर में 15,921 रन बनाए और इन सिक्कों की संख्या भी 15,921 ही है। इनमें प्रत्येक सिक्के में 200 ग्राम चांदी है। तेंदुलकर की उपस्थिति में आज इन्हें जारी किया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 20:05